बाबू वीर कुंवर सिंह में जोड़ ::::::::::

वीर कुंवर सिंह नाम से ही कांप जाते थे फिरंगीमुजफ्फरपुर. आदर्श बिहार छात्र संघ की महानगर इकाई के तत्वावधान में माली घाट में आयोजित बाबू वीर कुंवर सिंह जयंती समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री डॉ ध्रुव कुमार सिंह ने कहा कि 1857 में जितने लोग लड़ें, उनमें बाबू वीर कुंवर सिंह का फिरंगियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 1:04 AM

वीर कुंवर सिंह नाम से ही कांप जाते थे फिरंगीमुजफ्फरपुर. आदर्श बिहार छात्र संघ की महानगर इकाई के तत्वावधान में माली घाट में आयोजित बाबू वीर कुंवर सिंह जयंती समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री डॉ ध्रुव कुमार सिंह ने कहा कि 1857 में जितने लोग लड़ें, उनमें बाबू वीर कुंवर सिंह का फिरंगियों पर कुछ अलग ही खौफ था. उनका नाम सुनकर ही फिरंगी कांप उठते थे. उन्होंने एक अदर्श बिहार बनाने के लिए बिहारवासियों से बाबू वीर कुंवर सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्रेरणा लेने की जरूरत बतायी. अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार धवन ने किया. मौके पर सुधीर कुमार, राघवेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, सोनू कुमार, कृष्णचंद्र कुमार, रवि मिश्रा, परशुराम राय, नरेंद्र कुमार, कुमार अमित, प्रो संजीत कुमार, डॉ दीपक कुमार, मनीष कुमार आदि ने भी अपने-अपने विचार रखे. संचालन महानगर अध्यक्ष डॉ उमाशंकर प्रसाद सिंह और धन्यवाद ज्ञापन विवि उपाध्यक्ष डॉ कुमार बलवंत सिंह ने किया.

Next Article

Exit mobile version