14 पैक्स अध्यक्षों पर 61 लाख बकाया का मुकदमा दर्ज
मुजफ्फरपुर. का-ऑपरेटिव बैंक से कैश के्रडिट ऋण लेकर भुगतान नहीं करने के आरोप में सहयोग समिति की जिला अंकेक्षण पदाधिकारी ने डीसीओ कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों के 14 पैक्सों पर 61 लाख 39 हजार 3,876 रुपया पर बकाया बताया गया है. अंकेक्षण पदाधिकारी ने अपने रिपोर्ट में बताया […]
मुजफ्फरपुर. का-ऑपरेटिव बैंक से कैश के्रडिट ऋण लेकर भुगतान नहीं करने के आरोप में सहयोग समिति की जिला अंकेक्षण पदाधिकारी ने डीसीओ कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों के 14 पैक्सों पर 61 लाख 39 हजार 3,876 रुपया पर बकाया बताया गया है. अंकेक्षण पदाधिकारी ने अपने रिपोर्ट में बताया है कि निबंधक सहयोग समितियां बिहार पटना के ज्ञापांक 29/11, दिनांक 17. 10.14 के निर्देश के अनुसार मुजफ्फरपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के शाखाओं से वर्ष 2012-13 व 2013-14 में पैक्सों को अनाज खरीद के लिये क्रेडिट ऋण दिया गया. जो ऋण वापस नहीं किया जांच में मामला सही पाया गया. अंकेक्षण अधिकारी ने बिहार को-ऑपरेटिव की धारा 40 तहत इन पैक्सों पर अधिभार मुकदमा दर्ज कराया है. प्रखंडपैक्सअध्यक्षराशिमोतीपुरबरुराजपूर्वीललित कुमार शाही5,66,425पगहियांसर्वेश कुमार2,54,290बरियारपुर दक्षिणीअवध कुमार गुप्ता2,12,658पकड़ीवीरेंद्र कुमार चौधरी5,42,215ब्रहपुराकरमनमालती राम6,70,216मगुराहां ताजपुरवीणा देवी5,79,576पारुवायाजगदीशशिव कुमार तिवारी2,85,730मुरौलइटहांरसुलनगरप्रेम कुमार मिश्रा5,48,176कुढ़नीमहंथ मनियारीसंतोष कुमार2,65,184शाहपुरमरिचादीपक कुमार7,86,859मड़वनमोहम्मदपुरखाजेमदन कुमार सिंह7,063,78कांटीपैगबरपुरकोल्हुआ3,88,522औराईखैतलपुरनरेंद्र नाथ ओझा38,608मुशहरीमनिकाविष्णपुरचांदकुंदन सिंह2,58,426