आरटीजीएस से होगा किसानों के फसल क्षति का भुगतान
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. अफसरों व नेताओं के चंगुल में फंसे किसानों को सरकार ने बड़ी राहत दी है. किसानों का भुगतान अब इन लोगों के माध्यम से नहीं होगा. इनका भुगतान सीधे आरटीजीएस या एकाउंट पेयी चेक के माध्यम से बैंक में किया जायेगा. नगद भुगतान पर विभाग ने रोक लगा दी गई है. ऐसे […]
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. अफसरों व नेताओं के चंगुल में फंसे किसानों को सरकार ने बड़ी राहत दी है. किसानों का भुगतान अब इन लोगों के माध्यम से नहीं होगा. इनका भुगतान सीधे आरटीजीएस या एकाउंट पेयी चेक के माध्यम से बैंक में किया जायेगा. नगद भुगतान पर विभाग ने रोक लगा दी गई है. ऐसे में अब किसानों को उनका हक बिना किसी पेंच के मिलने की उम्मीद जगी है. इसके लिए किसानों की पूरी जानकारी ऑनलाइन करना है. कृषि उत्पादन आयुक्त विजय प्रकाश ने जिला पदाधिकारी को इसके लिए आदेश जारी कर दिया है. इसकी जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी, संयुक्त निदेशक (शष्य) को दी है. किसानों को ओलावृष्टि के साथ अतिवृष्टि से हुई फसल क्षति का लाभ इसी माध्यम से मिलेगा. सरकार ने किसानों से चार प्रकार की जानकारी लेकर सभी जानकारी ऑनलाइन करने का आदेश दिया है. विभाग किसानों का बैंक खाता के अनुसार दर्ज पूरा नाम, बैंक शाखा का नाम, बैंक का आइएफएससी कोड व कृषक का बैंक खाता नंबर एकत्र करने के लिए कहा है. ताकि किसानों के बैंक खाते में सीधे भुगतान किया जा सके.