किसानों की समस्याओं को लेकर 19 को प्रतिवाद मार्च
मुजफ्फरपुर. जलवायु परिवर्तन से असमय आंधी-तूफान से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया. किसानों की फसल मारी गई. वर्ष 2009 से फसल बीमा के बकाये का भुगतान अब तक नहीं हुआ. इस बार भी बीमा का मिलना चाहिए साथ ही केसीसी ऋण माफ होना चाहिए. यह बातें शुक्रवार को जन संगठन समन्वय समिति की ओर […]
मुजफ्फरपुर. जलवायु परिवर्तन से असमय आंधी-तूफान से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया. किसानों की फसल मारी गई. वर्ष 2009 से फसल बीमा के बकाये का भुगतान अब तक नहीं हुआ. इस बार भी बीमा का मिलना चाहिए साथ ही केसीसी ऋण माफ होना चाहिए. यह बातें शुक्रवार को जन संगठन समन्वय समिति की ओर आयोजित आपात बैठक में समिति के संयोजक विरेंद्र राय ने कही. श्री राय ने कहा कि रोजगार की समस्या के कारण मजदूर भारी संख्या में राज्यों से पलायन कर रहे हैं, लेकिन सरकार इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही है. कई तो भुखमरी के कगार पर हैं, इसके लिए रोजगार का इंतजाम किया जाये. उन्होंने कहा कि इन सभी जन समस्याओं को लेकर संगठन 19 मई को खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर सभा करेगा और प्रतिवाद जुलूस निकालेगा. बैठक के अंत में दिल्ली में शहीद हुए किसान गजेंद्र सिंह के प्रति शोक प्रकट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. बैठक में जनवादी किसान मजदूर सभा के नवलाख सिंह, पैक्स अध्यक्ष संघ के सत्येंद्र शर्मा, शारदा प्रसाद, तूफानी सहित अन्य लोग मौजूद थे.