डिजनीलैंड मेले में खरीदारी की धूम
विज्ञापन की खबरफोटो सिटी में – मनोरंजन के अलावा विभिन्न स्टॉलों से लोग कर रहे खरीदारीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. आमगोला के ओरियेंट क्लब में लगे डिजनीलैंड मेले में इन दिनों लोगों की भीड़ उमड़ रही है. मेेले में मनोरंजन के अलावा विभिन्न आइटम के स्टॉल भी लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. यहां दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, […]
विज्ञापन की खबरफोटो सिटी में – मनोरंजन के अलावा विभिन्न स्टॉलों से लोग कर रहे खरीदारीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. आमगोला के ओरियेंट क्लब में लगे डिजनीलैंड मेले में इन दिनों लोगों की भीड़ उमड़ रही है. मेेले में मनोरंजन के अलावा विभिन्न आइटम के स्टॉल भी लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. यहां दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, राजस्थान, मध्यप्रदेश व मंुबई के कारोबारियों ने स्टॉल लगाया है. मेला प्रबंधक संतोष सरकार व मैनेजर जय राजन ने बताया कि यहां 150 से 200 तक स्टॉल लगाये गये हैं. इससे 500 लोगों के परिवार का भरण पोषण होता है. मेले में कुकवेल कंपनी का घरेलू आटा चक्की भी लोगों को खूब भा रहा है. इसमें आटा के अलावा मसाला व हर्बल दवाओं को पीसा जा सकता है. कंपनी के सेल्स मैनेजर मंसूर आलम ने कहा कि कुकेवेल आटा चक्की सरकार की ओर से पेटेंट व आइएसआइ मार्का प्राप्त है. चक्की के साथ जूसर डिस्काउंट व अन्य ऑफर भी दिया जा रहा है. मेला के पीआरओ शैलेश जैन ने कहा कि मेले में आर्टिफिशयल भूत भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है. मेले में मदरसा, नेत्रहीन व गरीब बच्चों के लिए फ्री इंट्री की व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि मेला जून प्रथम सप्ताह तक चलेगा.