मुशहरी पहुंचा तेली अधिकार रथ

मुशहरी. रैली की सफलता को ले शुक्रवार को तेली अधिकार रथ मुशहरी पहुंचा. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का भ्रमण कर लोगों से 26 अप्रैल को पटना में आयोजित रैली में भाग लेने की अपील की. वहीं नरौली चौक पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. मौके पर तैलिक साहू सभा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य भूपाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 9:04 PM

मुशहरी. रैली की सफलता को ले शुक्रवार को तेली अधिकार रथ मुशहरी पहुंचा. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का भ्रमण कर लोगों से 26 अप्रैल को पटना में आयोजित रैली में भाग लेने की अपील की. वहीं नरौली चौक पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. मौके पर तैलिक साहू सभा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य भूपाल भारती, रामजी साह, उमेश साह, बैद्यनाथ साह, शंभु साह, आशा साहू आदि मौजूद थे. शिक्षक हड़ताल ::::::: मुशहरी. हड़ताली नियोजित शिक्षकों ने शुक्रवार को मौन जुलूस के लिए नरौली चौक पर समीक्षा बैठक की. शिक्षक उमेश साह ने बताया कि खुदीराम बोस स्मारक से भारत माता पार्क तक मौन जुलूस निकाला जाएगा. मौके पर मुनींद्र झा, अशोक कुमार, ज्योति, प्रियंका, रंणधीर सहित कई शिक्षक मौजूद थे. फोटो::::::::::मंत्री के आश्वासन दपर भी नहीं मिला न्यायामुशहरी. अपनी जमीन के सीमांकन की मांग को ले एक माह से अंचल कार्यालय समक्ष सपरिवार अनशन पर बैठी मानती शर्मा को परिवह मंत्री रमई राम के आश्वासन पर भी न्याय नहीं मिल पाया. थानाध्यक्ष ने भी अंचल का मामला बता कर पल्ला झाड़ लिया है. वहीं सीओ भी मामला न्यायालय में लंबित होने की बात कह सीमांकन करा कर कब्जा दिलाने से इनकार कर दिया है. श्रीमती शर्मा ने बताया कि पूर्व सरपंच शंकर साह के इशारे पर उन्हें परेशान किया जा रहा है. वहीं शंकर साह ले अपने उपर लगे आरोप को निराधार बताया है. विगत दिनों प्रखंड कार्यालय पर मंत्री श्री राम ने शशि रंजन शर्मा, रामदयाल मिश्र, विजय प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया आनंद वर्द्धन शाही को मामले को सुलझाने का अनुरोध किया था. इन लोगों ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए हैं.

Next Article

Exit mobile version