विकास में मदद नहीं कर रही राज्य सरकार
मुजफ्फरपुर. नगर विधायक सुरेश शर्मा शुक्रवार को बेला के आरके पुरम रोड नंबर एक, नागेंद्र पथ रोड नंबर तीन व राजपूत टोला का दौरा किया. स्थानीय लोगों से उनकी समस्याओं से रू बरू हुए. विधायक ने कहा कि राज्य सरकार शहर के विकास में मदद नहीं कर रही है. सूबे के अधिकांश शहरी इलाका का […]
मुजफ्फरपुर. नगर विधायक सुरेश शर्मा शुक्रवार को बेला के आरके पुरम रोड नंबर एक, नागेंद्र पथ रोड नंबर तीन व राजपूत टोला का दौरा किया. स्थानीय लोगों से उनकी समस्याओं से रू बरू हुए. विधायक ने कहा कि राज्य सरकार शहर के विकास में मदद नहीं कर रही है. सूबे के अधिकांश शहरी इलाका का विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक है. सीएम शहर के विकास में राशि मुहैया नहीं करा रहे हैं. उन्हें दो करोड़ रुपये मिलता है. शहर के विकास के लिए न्यूनतम 20-25 करोड़ रुपये प्रत्येक वर्ष चाहिए. बजट में भी मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से मिलने वाली राशि का प्रावधान नहीं किया गया है. इस कारण उन्हें शहर के विकास में काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि अगली सरकार भाजपा की बनेगी. मौके पर मुख्य रू प से संजीव कुमार सिंह, प्रो कुमार गणेश, प्रो रवि, ताराशंकर प्रसाद, जर्नादन, विशेश्वर प्रसाद शंभु, परिमल कुमार, रवींद्र सिंह, अजीत कुमार आदि मौजूद थे.