साहब, अपर समाहर्ता कर रहे परेशान

– आयुक्त के जनता दरबार में एक दर्जन मामले की सुनवाई उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. प्रमंडलीय आयुक्त के जनता दरबार में शुक्रवार को एक दर्जन मामले की सुनवाई हुई. चकिया के पीताम्बर पाठक ने पूर्वी चंपारण के अपर समाहर्ता भरत दूबे पर परेशान करने की शिकायत की. मामले की सुनवाई कर रहे आयुक्त के सचिव मीनेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 11:04 PM

– आयुक्त के जनता दरबार में एक दर्जन मामले की सुनवाई उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. प्रमंडलीय आयुक्त के जनता दरबार में शुक्रवार को एक दर्जन मामले की सुनवाई हुई. चकिया के पीताम्बर पाठक ने पूर्वी चंपारण के अपर समाहर्ता भरत दूबे पर परेशान करने की शिकायत की. मामले की सुनवाई कर रहे आयुक्त के सचिव मीनेंद्र कुमार को शिकायतकर्ता ने बताया कि अपर समाहर्ता के कोर्ट में परिवारिक बंटवारे का रिविजन वाद दायर किया. 20 फरवरी 2015 को मामले का अंतिम रू प से सुनवाई भी पूरी हो गयी, लेकिन सुनवाई के 48 दिन बीत जाने के बाद कोई आदेश पारित नहीं हुआ है. फैसले के कागजात के लिए अपर समाहर्ता कार्यालय का दौड़ लगा कर थक गया हूं. मामले में अपर समाहर्ता से रिपोर्ट मांगी गयी है. कांटी धर्मपुर यदु के विरेंद्र प्रसाद सिंह ने राजस्व कर्मचारी पर उनके जमीन का दाखिल खारिज में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया. विरेंद्र ने बताया कि राजस्व कर्मचारी दाखिल खारिज के कागज को दिखाना नहीं चाहते हैं. डीसीएलआर पूर्वी को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया. इसी तरह जनता दरबार में भूमि विवाद, सरकारी सड़क पर अतिक्रमण, आंगनबाड़ी केंद्र में गड़बड़ी आदि मामले का निष्पादन किया गया.

Next Article

Exit mobile version