चार दर्जन सड़क व नाला निर्माण की योजनाएं चयनित
– मेयर के वार्ड में दो सड़क व नाला का होगा निर्माण – सबसे ज्यादा वार्ड 33 में 13 योजनाओं का चयन संवाददाता, मुजफ्फरपुरचतुर्थ वित्त आयोग एवं मुद्रांक शुल्क की राशि से शहर के चार दर्जन सड़क व नाले का निर्माण किया जायेगा. इसमें सबसे ज्यादा सड़क व नाला का निर्माण वार्ड 33 में होगा. […]
– मेयर के वार्ड में दो सड़क व नाला का होगा निर्माण – सबसे ज्यादा वार्ड 33 में 13 योजनाओं का चयन संवाददाता, मुजफ्फरपुरचतुर्थ वित्त आयोग एवं मुद्रांक शुल्क की राशि से शहर के चार दर्जन सड़क व नाले का निर्माण किया जायेगा. इसमें सबसे ज्यादा सड़क व नाला का निर्माण वार्ड 33 में होगा. वार्ड 33 में 13 योजनाओं का चयन किया गया है. इसके अलावा वार्ड 34 में तीन, वार्ड 36 में एक, वार्ड सात में चार, वार्ड छह में आठ, वार्ड 30 में तीन, वार्ड चार में पांच, वार्ड 45 में एक, वार्ड 32 में एक, वार्ड 17 में दो, वार्ड 44 में एक, वार्ड 48 में एक, वार्ड 46 में एक वार्ड 29 में दो, वार्ड 45 में एक व वार्ड 37 में एक योजनाओं का चयन किया गया है. मेयर ने सभी योजनाओं का चयन करते हुए नगर आयुक्त को स्टीमेट तैयार कर टेंडर की प्रक्रिया को पूरा करने का निर्देश दिया है. मेयर ने तेरहवें वित्त आयोग की राशि से वार्ड नंबर 22 में दो योजनाओं का चयन किया है. इसमें अंडी गोला रोड में सच्चिदानंद साहू के मकान से दक्षिण पटेल गली के मुहाने तक पीसीसी नाला एवं स्लैब का निर्माण एवं अंडी गोला रोड में डॉ कामेश्वर नाथ गली से दक्षिण जवाहरलाल रोड के मुहाने तक पीसीसी नाला एवं स्लैब निर्माण कराने का निर्देश दिया है.