ँँँँँँँँँँँँँशिव सागर धाम मंदिर में शुरू हुआ यज्ञ

मुजफ्फरपुर : मड़वन के करजा स्थित रकसा गांव स्थित शिव सागर धाम मंदिर में शुक्रवार को शिव परिवार, जगत जननी माता व हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर जल यात्रा, पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश व कर्मकुटी जलाधिवास का आयोजन किया गया. पूजा का नेतृत्व कर रहे विनय कुमार सिन्हा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 1:04 AM

मुजफ्फरपुर : मड़वन के करजा स्थित रकसा गांव स्थित शिव सागर धाम मंदिर में शुक्रवार को शिव परिवार, जगत जननी माता व हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर जल यात्रा, पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश व कर्मकुटी जलाधिवास का आयोजन किया गया. पूजा का नेतृत्व कर रहे विनय कुमार सिन्हा ने कहा कि 25 को देव आ ान, अन्नाधिवास, देव स्नपन व देव परिक्रमा का आयोजन होगा. उसके बाद शिवजी, पार्वती जी सहित अन्य प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी. कार्यक्रम में काशी से आये आचार्य सुनील पांडेय प्रवचन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version