ँँँँँँँँँँँँँशिव सागर धाम मंदिर में शुरू हुआ यज्ञ
मुजफ्फरपुर : मड़वन के करजा स्थित रकसा गांव स्थित शिव सागर धाम मंदिर में शुक्रवार को शिव परिवार, जगत जननी माता व हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर जल यात्रा, पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश व कर्मकुटी जलाधिवास का आयोजन किया गया. पूजा का नेतृत्व कर रहे विनय कुमार सिन्हा […]
मुजफ्फरपुर : मड़वन के करजा स्थित रकसा गांव स्थित शिव सागर धाम मंदिर में शुक्रवार को शिव परिवार, जगत जननी माता व हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर जल यात्रा, पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश व कर्मकुटी जलाधिवास का आयोजन किया गया. पूजा का नेतृत्व कर रहे विनय कुमार सिन्हा ने कहा कि 25 को देव आ ान, अन्नाधिवास, देव स्नपन व देव परिक्रमा का आयोजन होगा. उसके बाद शिवजी, पार्वती जी सहित अन्य प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी. कार्यक्रम में काशी से आये आचार्य सुनील पांडेय प्रवचन करेंगे.