हेड मास्टर के निलंबन को लेकर गोलबंद हुए पार्षद

– मामला वार्ड 42 के कालीबाड़ी रोड के राजकीय कृत तुलसी मध्य विद्यालय कासंवाददाता, मुजफ्फरपुरसरकारी स्कूलों के भवन निर्माण में अनियमितता पर नकेल कसने को लेकर पार्षदों ने गोलबंदी शुरू कर दी है. पार्षद अब स्कूल के हेड मास्टर की मनमानी पर रोक लगाने के लिए मेयर के नेतृत्व में पूरी टीम के साथ शहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 1:04 AM

– मामला वार्ड 42 के कालीबाड़ी रोड के राजकीय कृत तुलसी मध्य विद्यालय कासंवाददाता, मुजफ्फरपुरसरकारी स्कूलों के भवन निर्माण में अनियमितता पर नकेल कसने को लेकर पार्षदों ने गोलबंदी शुरू कर दी है. पार्षद अब स्कूल के हेड मास्टर की मनमानी पर रोक लगाने के लिए मेयर के नेतृत्व में पूरी टीम के साथ शहर के स्कूलों का निरीक्षण करेंगे. इसमें पढ़ाई की गुणवत्ता से लेकर स्कूली बच्चों को दी जाने वाली मिड डे मिल व भवन निर्माण की गुणवत्ता भी देखी जायेगी. शुक्रवार को वार्ड 42 के पार्षद अर्चना पंडित के आवास पर पार्षदों की एक बैठक हुई. इसमें डेढ़ दर्जन पार्षद शामिल हुए. पार्षदों ने वार्ड 42 के तीनपोखरिया कालीबाड़ी रोड स्थित राजकीय कृत तुलसी मध्य विद्यालय के भवन निर्माण में अनियमितता का मामला उजागर करने पर हेड मास्टर द्वारा स्थानीय पार्षद के साथ दुर्व्यवहार किये जाने के मामले की निंदा की. पार्षदों ने मेयर के माध्यम से प्रधानाध्यापिका उषा सिंह के निलंबन के लिए डीएम अनुपम कुमार से मिलने का भी फैसला लिया. साथ ही भवन निर्माण के गुणवत्ता की जांच उच्चस्तरीय कराने पर भी सहमति बनी. बैठक में पार्षद त्रिभुवन राय, शीतल गुप्ता, संजय पासवान, रिजवाना खातुन, इकबाल कुरैशी, आभा रंजन, ममता सिंह, दीपलाल राम आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version