अनिवार्य होगी 75 फीसद उपस्थिति : केशव
संवाददाता, मुजफ्फरपुर एलएनटी कॉलेज में शुक्रवार को आयोजित छात्र-शिक्षक समागम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ केशव झा ने कहा कि छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से कक्षा में आना अनिवार्य है. इस सत्र से 75 फीसद उपस्थिति अनिवार्य माना जायेगा. वहीं डॉ विनोद कुमार राय ने कहा कि कोचिंग संस्थानों के पीछे भागने वाले छात्र-छात्राओं […]
संवाददाता, मुजफ्फरपुर एलएनटी कॉलेज में शुक्रवार को आयोजित छात्र-शिक्षक समागम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ केशव झा ने कहा कि छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से कक्षा में आना अनिवार्य है. इस सत्र से 75 फीसद उपस्थिति अनिवार्य माना जायेगा. वहीं डॉ विनोद कुमार राय ने कहा कि कोचिंग संस्थानों के पीछे भागने वाले छात्र-छात्राओं को कॉलेज की कक्षाओं पर ध्यान देना चाहिए, जहां आधारभूत शिक्षा दी जाती है.
कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित रह जाते हैं. कॉलेज के नैक समन्वयक डॉ इंदुधर झा ने नैक मूल्यांकन और उसमें छात्र-छात्राओं के योगदान पर प्रकाश डाला. समागम में विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों की मौजूदा स्थिति, कारण और निवारण पर भी प्रकाश डाला गया. निष्कर्षत: नियमित कक्षा संचालन और कक्षा में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पर जोर दिया गया. मौके पर डॉ उग्रमोहन झा, डॉ सतीशचंद्र मिश्रा, डॉ चंद्रशेखर प्रसाद, डॉ पीएन त्रिबेदी आदि ने भी अपने-अपने विचार रखे. संचालन छात्र नायक गौरव कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिवम कुमार, आशुतोष कुमार, शुभम कुमार, काजल किरण, आदित्य, शबाना आजमी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.