जब्त खोखा व कारतूस कोर्ट में पेश
मुजफ्फरपुर : न्यायालय के कड़े रुख के बाद शुक्रवार को आखिरकार सदर पुलिस ने विवि कर्मचारी कुमार परिवेश की हत्या में जब्त खोखा व कारतूस एडीजे सात पद्मा कुमारी चौबे की अदालत में पेश किया. कोर्ट में सदर थाना के दारोगा धर्मेद्र कुमार राय घटनास्थल से बरामद दो मिस फायर गोली (7.62 एमएम) व सात […]
मुजफ्फरपुर : न्यायालय के कड़े रुख के बाद शुक्रवार को आखिरकार सदर पुलिस ने विवि कर्मचारी कुमार परिवेश की हत्या में जब्त खोखा व कारतूस एडीजे सात पद्मा कुमारी चौबे की अदालत में पेश किया.
कोर्ट में सदर थाना के दारोगा धर्मेद्र कुमार राय घटनास्थल से बरामद दो मिस फायर गोली (7.62 एमएम) व सात खोखा (8 एमएम) कोर्ट में पेश किया. साथ ही न्यायालय से कहा कि यह जब्त प्रदर्श सदर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार झा के आदेश के बाद न्यायालय लाया हूं.
3 जुलाई 2010 की रात्रि सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा निवासी सह विवि कर्मी कुमार परिवेश समेत उनके परिवार के छह सदस्यों की गोली मार की हत्या कर दी गयी थी. उस वक्त सदर पुलिस ने घटनास्थल से सात खोखा, दो कारतूस के अलावा विभिन्न सामान जब्त कर इसकी सूची बनायी थी. मामले की सुनवाई के दौरान सदर पुलिस ने खोखा व कारतूस छोड़ सभी जब्त प्रदर्श को कोर्ट में पेश किया था.
इसके बाद कोर्ट ने सदर थानाध्यक्ष को खोखा और कारतूस पेश करने का आदेश दिया था. इसके बावजूद पुलिस प्रदर्श पेश नहीं कर रही थी. इस मामले में संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने एसएसपी को प्रदर्श लेकर कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया था.