मुखिया, सरपंच की मदद से चेन पुलिंग रोकने की तैयारी
मुजफ्फरपुर : चेन पुलिंग कर ट्रेन परिचालन को अवरुद्ध करने वाले अब सावधान हो जायें. आरपीएफ ऐसे लोगों को पंचायत स्तर पर चिह्न्ति कर रही है. इसके लिए मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर दर्जनों पंचायत में आरपीएफ अधिकारी व उक्त पंचायत के मुखिया, सरपंच व जन प्रतिनिधि के साथ पंचायत व सभा आयोजित कर रहे हैं. इसके […]
मुजफ्फरपुर : चेन पुलिंग कर ट्रेन परिचालन को अवरुद्ध करने वाले अब सावधान हो जायें. आरपीएफ ऐसे लोगों को पंचायत स्तर पर चिह्न्ति कर रही है. इसके लिए मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर दर्जनों पंचायत में आरपीएफ अधिकारी व उक्त पंचायत के मुखिया, सरपंच व जन प्रतिनिधि के साथ पंचायत व सभा आयोजित कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया.
इन दिनों हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर ट्रेनों में चेन पुलिंग की शिकायत ज्यादा आ रही थी. इससे ट्रेनों के परिचालन पर खासा प्रभाव पड़ रहा है. इसको लेकर आरपीएफ कमांडेंट ने आरपीएफ मुजफ्फरपुर पोस्ट निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह को रेल परिचालन में बाधा उत्पन्न करने वाले यात्रियों को चिह्न्ति कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है. साथ ही यात्रियों के बीच जागरूक फैलाने को कहा है. इधर, बुधवार को रामदयालु नगर व भगवानपुर-तुर्की के बीच चमरूआ पंचायत में इस बाबत पंचायत लगायी गयी. वहां उपस्थित मुखिया, सरपंच व जन प्रतिनिधियों को चेन पुलिंग करने वाले यात्रियों को चिह्न्ति कराने में सहयोग करने को कहा. एक सभा का भी आयोजन किया गया. इसमें लोगों से ट्रेन परिचालन में बाधक नहीं, सहायक बनने का अपील की गयी. मौके पर दारोगा पवन कुमार, जमादार नरसिंह यादव के अलावा आरपीएफ के जवान उपस्थित थे.
शहीदी दिवस को लेकर रेल पुलिस चौकस
मुजफ्फरपुर. भाकपा माओवादी द्वारा 22-28 अप्रैल के बीच आयोजित शहीद सप्ताह को लेकर रेल पुलिस व आरपीएफ काफी चौकन्नी है. मुजफ्फरपुर-हाजीपुर, मुजफ्फरपुर-मोतिहारी व मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रेल खंड पर विशेष चौकसी बरत रही है. इसके अलावा रेलवे ट्रैक, पुल-पुलिया, रेल भवन व संपत्ति की जांच पड़ताल बड़े पैमाने पर की जार रही है.
वहीं, रात्रि में इन रेल खंड से गुजरने वाली ट्रेनों में पेट्रोलिंग पार्टी को सतर्क इस बाबत कर दिया गया है. इसके अलावा स्टेशन अधीक्षक को पत्र लिख ट्रेनों के परिचालन को सही बनाये रखने को कहा है.