घर के बाहर ही ज्यादा सुरक्षित
– दुबारा झटके पर सहमे लोगमुजफ्फरपुर. भूकंप की समाप्ति के बाद दोपहर तीन बजे दुबारा भूकंप आने पर लोग सहम गये. कई लोगों को यह मैसेज भी आया था कि मौसम विभाग दुबारा झटका की बात कह रहा है. दोपहर तीन बजे करीब छह सेेकेंड तक लोगों ने झटका महसूस किया तो लोगों की घबराहट […]
– दुबारा झटके पर सहमे लोगमुजफ्फरपुर. भूकंप की समाप्ति के बाद दोपहर तीन बजे दुबारा भूकंप आने पर लोग सहम गये. कई लोगों को यह मैसेज भी आया था कि मौसम विभाग दुबारा झटका की बात कह रहा है. दोपहर तीन बजे करीब छह सेेकेंड तक लोगों ने झटका महसूस किया तो लोगों की घबराहट बढ़ गयी. कई परिवार के लोगों ने घर के बाहर रहना ही उचित समझा. लोग घर के बाहर खड़े होकर खुद को सुरक्षित मान रहे थे. शहर के कल्याणी, हरिसभा, मोतीझील स्थित बाजार में भी कई दुकानदार दुकान से बाहर खड़े थे. तीन बजे भूकंप आने के बाद भी उनकी चिंता बनी हुई थी. ऐसी ही स्थिति करीब दो घंटे तक बरकरार रही. लोगों को यह शंका थी कि यदि फिर भूकंप आया तो क्या करेंगे. बनारस बैंक चौक, पक्की सराय चौक, जेल रोड सहित कई मुहल्लों में लोग भूकंप से बचने के लिए घरों के बाहर खड़े थे. हालांकि इस बीच कई लोग अफवाह पर ध्यान नहीं देने की बात भी कह रहे थे. जबकि कुछ लोगों का कहना था कि हलका झटका आता रहेगा, लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है, बड़ा खतरा टल चुका है.