आपका मोबाइल लग रहा है, मेरा नंबर लगा देंगे!

भूकंप आने के बाद करीब आधा घंटा जाम रहा मोबाइल नेटवर्कपरिजनों व दोस्तों से बात करने के लिए परेशान रहे लोगवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरभूकंप आने के बाद सभी लोगों को परिजनों की चिंता सता रही थी. घर से बाहर काम पर निकले लोग भूकंप के बाद अपने परिजनों व शुभचिंतकों को फोन कर उनका हालचाल लेना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 9:04 PM

भूकंप आने के बाद करीब आधा घंटा जाम रहा मोबाइल नेटवर्कपरिजनों व दोस्तों से बात करने के लिए परेशान रहे लोगवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरभूकंप आने के बाद सभी लोगों को परिजनों की चिंता सता रही थी. घर से बाहर काम पर निकले लोग भूकंप के बाद अपने परिजनों व शुभचिंतकों को फोन कर उनका हालचाल लेना चाह रहे थे. लेकिन करीब आधा घंटा तक मोबाइल नेटवर्क जाम रहा. किसी भी कंपनी का मोबाइल नेवटर्क काम नहीं कर रहा था. लोग एक-दूसरे को कान में मोबाइल लगाये देखते तो पूछते कि आपका लग रहा है क्या? लोगों की घबराहट इतनी थी कि वे अपरिचितों को भी नंबर देकर मोबाइल से बात कराने के लिए कह रहे थे. फोन नहीं लगने के बावजूद लोग एक-दूसरे का नंबर लेकर ट्राइ कर रहे थे. इस बीच कुछ लोग दुकानों में मोबाइल फिर से रिचार्ज कराने पहुंच गये, लेकिन नेटवर्क नहीं होने के कारण रिचार्ज भी नहीं हो रहा था. जो लोग घर से बहुत दूर नहीं थे, वे अपने घर वापस आ गये. जो लोग घर से दूर थे, वे लगातार मोबाइल पर ट्राइ करते रहे. आधा घंटा बाद जब मोबाइल नेटवर्क चालू हुआ तो लोगों की जान में जान आयी और परिजनों व दोस्तों का हाल पूछा.

Next Article

Exit mobile version