भूकंप हथौड़ ी/ मुशहरी (कंपाइल:::::)

हथौड़ी. प्रखंड क्षेत्र में भूकंप से भारी तबाही हुई है. बैंक ऑफ इंडिया शाखा के मुख्य द्वार का शीशा टूटने से मची भगदड़ से आधा दर्जन लोग घायल हो गये. जिसमें बेरई पंचायत के मनकी गांव निवासी रंजू देवी के पांव का हड्डी टूट गया. अभिषेक, दशरथ, सुनैना देवी, रेखा देवी आदि आंशिक रूप से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 10:04 PM

हथौड़ी. प्रखंड क्षेत्र में भूकंप से भारी तबाही हुई है. बैंक ऑफ इंडिया शाखा के मुख्य द्वार का शीशा टूटने से मची भगदड़ से आधा दर्जन लोग घायल हो गये. जिसमें बेरई पंचायत के मनकी गांव निवासी रंजू देवी के पांव का हड्डी टूट गया. अभिषेक, दशरथ, सुनैना देवी, रेखा देवी आदि आंशिक रूप से जख्मी हो गये. कुमार इंट उद्योग व थ्री स्टार इंट उद्योग के चिमनी का उपरी हिस्सा ध्वस्त हो गया. मधेपुरा पंचायत के अम्मा गांव में सात घर ध्वस्त होने की खबर है. मुशहरी. भूकंप के कारण क्षेत्र में दहशत का महौल है. प्रखंड के कई गांवों से पुराने घरों के क्षतिग्रस्त होने की खबर है, परंतु किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है.