बालाजी हुंडई ने मनायी सातवीं वर्षगांठ
विज्ञापन की खबरफोटो दीपकमुजफ्फरपुर : बालाजी हुंडई की ओर से सातवीं वर्षगांठ शनिवार को हुंडई शोरूम में मनाया गया. इस मौके पर प्रबंध निदेशक शांति स्वरूप शर्मा व शक्ति स्वरूप शर्मा ने केक काट कर वर्षगांठ मनायी. समारोह में कई बैंकों के पदाधिकारी व फिनांस कंपनियों के अधिकारी मौजूद थे. इस मौके पर श्री शर्मा […]
विज्ञापन की खबरफोटो दीपकमुजफ्फरपुर : बालाजी हुंडई की ओर से सातवीं वर्षगांठ शनिवार को हुंडई शोरूम में मनाया गया. इस मौके पर प्रबंध निदेशक शांति स्वरूप शर्मा व शक्ति स्वरूप शर्मा ने केक काट कर वर्षगांठ मनायी. समारोह में कई बैंकों के पदाधिकारी व फिनांस कंपनियों के अधिकारी मौजूद थे. इस मौके पर श्री शर्मा ने कहा कि ग्राहकों के विश्वास व सहयोग के कारण ही एजेंसी ने सात वर्षों का सफर तय किया है. उन्होंने हुंडई की गाडि़यों पर छूट के अलावा विशेष उपहार देने की घोषणा की. श्री शर्मा ने कहा कि 30 अप्रैल तक यह योजना जारी रहेगी. कार्यक्रम में सभी कर्मचारी व ग्राहक शामिल थे.