चापाकल के पानी में जहर की फैली अफवाह
कुढ़नी. प्रखंड क्षेत्र में चापाकल के पानी में जहर होने की अफवाह से अफरा तफरी का माहौल रहा. क्षेत्र में इस बात का चर्चा जोर पकड़ने लगी कि रात दस बजे के बाद चापाकल से निकलने वाला पानी जहर हो जायेगा. बस इसके बाद महिलाए चापाकल से पानी भरना शुरू कर दिया. लोग इतना पर […]
कुढ़नी. प्रखंड क्षेत्र में चापाकल के पानी में जहर होने की अफवाह से अफरा तफरी का माहौल रहा. क्षेत्र में इस बात का चर्चा जोर पकड़ने लगी कि रात दस बजे के बाद चापाकल से निकलने वाला पानी जहर हो जायेगा. बस इसके बाद महिलाए चापाकल से पानी भरना शुरू कर दिया. लोग इतना पर ही नहीं रूके अपने आस पास एवं रिश्तेदार को फोन करके पानी पीने से मना करने लगे. देखते ही देखते चापाकल में जहर वाले पानी की बात जंगल में आग की तरह फैल गयी. बीडीओ संजीव कुमार ने बताया कि यह अफवाह है लोग अफवाह पर ध्यान न दें.