भूकंप को लेकर जेल में हाई अलर्ट

मुजफ्फरपुर. शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में भूकंप के झटके बाद सेल में बंद नक्सलियों ने सेल में जाने से इनकार कर दिया. नक्सलियों का कहना था कि सेल में नहीं बंद होंगे. अगर भूकंप आता है तो सालों पुराने जेल की दीवार ध्वस्त हो सकती है और इसमें उनकी मौत हो सकती है. नक्सलियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 12:04 AM

मुजफ्फरपुर. शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में भूकंप के झटके बाद सेल में बंद नक्सलियों ने सेल में जाने से इनकार कर दिया. नक्सलियों का कहना था कि सेल में नहीं बंद होंगे. अगर भूकंप आता है तो सालों पुराने जेल की दीवार ध्वस्त हो सकती है और इसमें उनकी मौत हो सकती है. नक्सलियों ने केंद्रीय जेल अधीक्षक से जेल परिसर में ही रात गुजारने की बात कही. लेकिन केंद्रीय जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने सुरक्षा की दृष्टि से इससे इनकारा दिया और नक्सलियों को सेल में ही रहने की बात कहीं. उन्होंने नक्सलियों से कहा, सेल के वार्डेन के पास ही सेल की चाबी होगी. अगर भूकंप के झटके महसूस किये जायेंगे तो वार्डेन सेल का ताला खोल देगा. इधर अंडर ट्रायल व सजायाप्ता कैदी को भी समझा कर वार्ड में बंद किया गया. केंद्रीय जेल अधीक्षक ने सभी वार्ड के वार्डेन को चाबी दे दी है. इसके अलावा सभी सुरक्षाकर्मी को जेल के अंदर ही रहने का निर्देश जारी कर दिया गया है. जेल के डॉक्टर व कंपाउडर की ड्यूटी भी जेल के अंदर करने की बात कही है. केंद्रीय जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल के एंबुलेंस के ड्राइवर की ड्यूटी भी रात में लगा दी गयी है. जेल में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. कुछ भी होने पर उन्हें तुरंत इसकी सूचना देने की बात जेलर को कही है.

Next Article

Exit mobile version