बारिश में डूबीं निगम की योजनाएं

मुजफ्फरपुर: दोपहर बाद से देर शाम तक रूक-रूक कर होती रही बारिश से शहर के कई इलाके जलमगA हो गये. सोमवार को शहर का ऐसा कोई चौक-चौराहा नहीं बचा जहां पानी नहीं लगा हो. निदान और निगम प्रशासन की योजना बारिश में ही डूब गयी है. शहर के करीब दो दर्जन से ऊपर मोहल्लों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2013 8:27 AM

मुजफ्फरपुर: दोपहर बाद से देर शाम तक रूक-रूक कर होती रही बारिश से शहर के कई इलाके जलमगA हो गये. सोमवार को शहर का ऐसा कोई चौक-चौराहा नहीं बचा जहां पानी नहीं लगा हो. निदान और निगम प्रशासन की योजना बारिश में ही डूब गयी है. शहर के करीब दो दर्जन से ऊपर मोहल्लों में घरों तक पानी पहुंच गया, जिन मोहल्लों के लोगों ने प्रदर्शन किया था वहां पर निदान ने नाला उड़ाही के नाम पर खानापूर्ति किया.

बारिश के समय स्कूलों में छूट्टी होने से सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को घर पहुंचने में हुई. इस दौरान बच्चे बारिश में भींग कर गिरते पड़ते घर पहुंचे. बाकी के मोहल्ले में तो निदान या निगम प्रशासन ने जायजा लेना भी उचित नहीं समझा. किसी भी वार्ड में योजना के अनुसार नाला उड़ाही नहीं हो रहा है.
पानी में गड्ढा
बारिश के बाद शहर के जजर्र सड़कों के गड्ढों में पानी भर जाने से यात्रियों को खतरनाक स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. कई गाड़ियां उसी में फंस कर बंद हो जाती है. कई लोग पानी में ही गिर जा रहे हैं. सोमवार को चार पहिया वाहन कई जगहों पर फंसी नजर आयी.

Next Article

Exit mobile version