चार कॉलेजों के प्राचार्य बदले
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के चार अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्य बदल दिये गये हैं. आरडीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमरेंद्र नारायण यादव को डॉ एचके राय की जगह एलएस कॉलेज का प्राचार्य बनाया गया है. वहीं आरएन कॉलेज हाजीपुर के प्राचार्य डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह अब आरडीएस कॉलेज के प्राचार्य होंगे. उनकी जगह वरीय शिक्षक […]
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के चार अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्य बदल दिये गये हैं. आरडीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमरेंद्र नारायण यादव को डॉ एचके राय की जगह एलएस कॉलेज का प्राचार्य बनाया गया है. वहीं आरएन कॉलेज हाजीपुर के प्राचार्य डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह अब आरडीएस कॉलेज के प्राचार्य होंगे. उनकी जगह वरीय शिक्षक डॉ नवल किशोर प्रसाद सिंह आरएन कॉलेज के नये प्राचार्य होंगे. इसी तरह एमपीएस साइंस कॉलेज व नीतीश्वर सिंह कॉलेज के प्राचार्य की भी अदला-बदली कर दी गयी है. डॉ अबुजर कलामुद्दीन अब नीतीश्वर कॉलेज व डॉ शफिक आलम एमपीएस साइंस कॉलेज के प्राचार्य बनाये गये हैं. देर शाम प्राचार्यो के बदलाव की अधिसूचना जारी कर दी गयी.
यह बदलाव 31 अगस्त को आरडीएस कॉलेज, आरएन कॉलेज हाजीपुर, नीतीश्वर कॉलेज व एमपीएस साइंस कॉलेज में प्राचार्यो द्वारा पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लिये जाने के कारण हुआ है. विवि अधिनियम के तहत पांच वर्ष के बाद यह बदलाव जरूरी है. हालांकि इसी दिन एलएनटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ गिरधर झा प्रफुल्ल ने भी पांच साल का कार्यकाल पूरा किया, पर उन्होंने रिटायरमेंट में कम समय बचे होने के कारण उन्होंने खुद को पुराने कॉलेज में ही बनाये रखने की मांग थी. ऐसे में विवि ने फिलहाल उन पर फैसला सुरक्षित रखा है.
डॉ एएन यादव ने किया पदभार ग्रहण
विवि की ओर से अधिसूचना जारी होने के बाद शाम करीब छह बजे डॉ अमरेंद्र नारायण यादव ने एलएस कॉलेज के नये प्राचार्य के रूप में पदभार ग्रहण किया. मौके पर पूर्व प्राचार्य डॉ एचके राय, डॉ भोजनंदन प्रसाद सिंह, डॉ त्रिभुवन प्रसाद सिंह, डॉ ओपी रमण, डॉ धीरेंद्र प्रसाद, डॉ अबदुल रब अंसारी, डॉ सतीश कुमार, केएन मिश्र सहित अन्य शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद थे.
पदभार संभालने के बाद अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताते हुए डॉ यादव ने कहा कि उनका पहला लक्ष्य कॉलेज को नैक मूल्यांकन में ए ग्रेड दिलाना है. कॉलेज में इसके लिए पर्याप्त सुविधा उपलब्ध हैं. कॉलेज के शिक्षक व कर्मचारियों को ऊर्जावान बताते हुए उन्होंने कहा कि वे उनकी मदद से एक बार फिर कॉलेज को उसका पुराना दर्जा दिलाने का प्रयास करेंगे. वहीं देर शाम डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने भी शिक्षकों व कर्मचारियों की मौजूदगी में आरडीएस कॉलेज के नये प्राचार्य के रूप में पदभार ग्रहण किया.