युवक ने पुलिस पर दिखायी धौंस
मुजफ्फरपुर: मोतीझील में ट्रैफिक सिपाही के मना करने के बाद भी अधिकारियों का धौंस दिखा नो इंट्री में गाड़ी खड़ी करना एक व्यक्ति को काफी महंगा पड़ गया. पुलिस ने स्कॉर्पियों को जब्त कर चार हजार रुपये का जुर्माना किया है. इससे पहले काफी देर तक ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर व गाड़ी मालिक के बीच बकझक […]
मुजफ्फरपुर: मोतीझील में ट्रैफिक सिपाही के मना करने के बाद भी अधिकारियों का धौंस दिखा नो इंट्री में गाड़ी खड़ी करना एक व्यक्ति को काफी महंगा पड़ गया. पुलिस ने स्कॉर्पियों को जब्त कर चार हजार रुपये का जुर्माना किया है.
इससे पहले काफी देर तक ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर व गाड़ी मालिक के बीच बकझक होती रही. नशे की हालत में गाड़ी चालक ने कई बार ट्रैफिक सिपाही व इंस्पेक्टर को देख लेने तक की धमकी दी. यह ड्रामा करीब डेढ़ घंटे तक चला.
ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह ने गाड़ी को जब्त कर यातायात थाने लाकर पूछताछ की, तो पता चला कि रामबाग निवासी सौरभ कुमार उर्फ प्रिंस अपने पड़ोसी का स्कॉर्पियो (बीआर 06-पीबी 8778) लेकर बैंक से रुपये निकालने आया था. प्रिंस एक निजी कंपनी में डिस्ट्रीब्यूटर है. बाद में सूचना पाकर मिठनपुरा थाना के राजपूत टोला निवासी गाड़ी मालिक भी मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने जुर्माना की राशि जमा कराने के बाद स्कॉर्पियों छोड़ दिया.