28 अप्रैल तक बंद रहेंगे सभी स्कूल
मोतिहारी. भूकंप की स्थिति को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी रामनंद प्रसाद ने जिले के सभी निजी व सरकारी विद्यालयों को 28 अप्रैल तक बंद करने का निर्देश दिया है़ इसकी जानकारी देते हुए जिले के सभी प्रारंभिक माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय 28 अप्रैल तक बंद रहेंगे़ उधर, बाल विद्या मंदिर बैंक रोड में […]
मोतिहारी. भूकंप की स्थिति को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी रामनंद प्रसाद ने जिले के सभी निजी व सरकारी विद्यालयों को 28 अप्रैल तक बंद करने का निर्देश दिया है़ इसकी जानकारी देते हुए जिले के सभी प्रारंभिक माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय 28 अप्रैल तक बंद रहेंगे़ उधर, बाल विद्या मंदिर बैंक रोड में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक हुई. इसमें लगातार भूकंप के आ रहे झटकों पर चिंता व्यक्त की गयी़ बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी प्राइवेट स्कूलों को 28 अप्रैल तक बंद रखा जाये़ बैठक में सचिव भूषण कुमार, संयोजक संतोष रोशन, शिखा किशोर सिंह, अभय कुमार मिश्र, बसंत जायसवाल, डॉ सीबी सिंह, एनके राही, अजय कुमार, शत्रुघ्न तिवारी सहित अन्य उपस्थित थे़