दाह संस्कार से भागे पूर्व मंत्री व अधिकारी

-सिकंदरपुर शव दाह गृह के पास शेड में बैठे थे पूर्व मंत्री -झटका लगते ही भागने के क्रम में कुरसी से गिरे-दायां पैर का घुटना फूटा फोटो माधव वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: पूर्व मंत्री राम परीक्षण साहू के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे पूर्व मंत्री राम विचार राय सहित कई नेता रविवार को 12.40 बजे आये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 9:04 PM

-सिकंदरपुर शव दाह गृह के पास शेड में बैठे थे पूर्व मंत्री -झटका लगते ही भागने के क्रम में कुरसी से गिरे-दायां पैर का घुटना फूटा फोटो माधव वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: पूर्व मंत्री राम परीक्षण साहू के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे पूर्व मंत्री राम विचार राय सहित कई नेता रविवार को 12.40 बजे आये भूकंप के तेज झटका को महसूस कर भागे, लेकिन भागने के क्रम में उनका घुटना फूट गया. खून के धब्बे उनकी धोती में कई जगह लग गये. दरअसल राम परीक्षण साहू का राजकीय सम्मान के साथ दाह संस्कार किया जा रहा था. सिकंदरपुर शव दाह गृह के पास बने टीन के शेड में पूर्व मंत्री राम विचार राय, मुन्ना यादव, बरूराज विधायक सहित कई नेता पहले से ही बैठे थे. वहीं पर सिटी एसपी राजेंद्र कुमार भील, एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार व नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह भी खड़े थे. शव के साथ डीएम व एसएसपी को घाट पर पहुंचना था. इसी बीच भूकंप का झटका महसूस किया गया. झटका लगते ही शेड में बैठे नेता गण व अधिकारी भागने लगे. राम विचार राय भागने के क्रम में कुरसी के साथ गिर पड़े.जिससे उनके दायां पैर का घुटना फूट गया. झटका शांत होने पर लोगों ने उन्हें उठाया.