भूकंप के कारण मचे भगदर में
कटरा. प्रखंड के यजुआर पूर्वी लक्ष्मीपुर में बीते रात भूकंप के कारण मचे भगदर में 35 वर्षीयशैल देवी की मौत हो गई. ग्रामिणों ने कटरा थानाध्यक्ष व सीओ को इसकी जानकारी दी. सूचना के पश्चात बीडीओ दीपक राम, सीओ अंबिका प्रसाद थानाध्यक्ष रामबालक यादव घटना स्थाल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया […]
कटरा. प्रखंड के यजुआर पूर्वी लक्ष्मीपुर में बीते रात भूकंप के कारण मचे भगदर में 35 वर्षीयशैल देवी की मौत हो गई. ग्रामिणों ने कटरा थानाध्यक्ष व सीओ को इसकी जानकारी दी. सूचना के पश्चात बीडीओ दीपक राम, सीओ अंबिका प्रसाद थानाध्यक्ष रामबालक यादव घटना स्थाल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया सीओ ने बताया कि प्रखंड मे भूकंप से 23 लोगों के घर क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली. राजस्वकर्मी द्वारा क्षति का आकलन कराया जा रहा है. भूकंप के लगातार झटके से लोगों में भय व दहशत का माहौल है. लोग खुले आसमान के नीचे समय गुजार रहे हैं.