मीनापुर भाकपा कार्यकर्ताओ की बैठक
मीनापुर. भाकपा कार्यकर्ताओ की बैठक रविवार को मानिकपुर स्थित पार्टी कार्यालय मे हुई.अध्यक्षता रामएकबाली राय ने किया.14 मई को पटना के गांधी मैदान मे आहूत भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ रैली की सफलता पर विचार विमर्श किया गया.रैली की सफलता के लिए दिवाल लेखन,नुक्कड सभा व साइकिल रैली निकालने का निर्णय लिया गया.पूर्व विधायक जनकधारी […]
मीनापुर. भाकपा कार्यकर्ताओ की बैठक रविवार को मानिकपुर स्थित पार्टी कार्यालय मे हुई.अध्यक्षता रामएकबाली राय ने किया.14 मई को पटना के गांधी मैदान मे आहूत भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ रैली की सफलता पर विचार विमर्श किया गया.रैली की सफलता के लिए दिवाल लेखन,नुक्कड सभा व साइकिल रैली निकालने का निर्णय लिया गया.पूर्व विधायक जनकधारी प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार पूंजी पतियो के इशारे पर गरीबो की जमीन औने पौने दामो पर खरीदना चाहती है.आंधी तुफान व भूकम्प से हुए नुकसान की मुआवजे की मांग की गयी. बैठक को अंचल मंत्री शिवजी प्रसाद, महेश्वरसिंह, लालबाबू प्रसाद गुप्ता, लक्ष्मीकांत, जयनारायण प्रसाद, रमेश झा, शिवजी सिह, आदि ने संबोधित किया.