भूकंप के झटके आते ही धरना छोड़कर भागे लोग, झोपड़ी मे दबकर वृद्धा की मौत

सड़को पर निकले लोग, निजी स्कूलों के छात्रावास से घर भेजे गये बच्चेफोटो अटैचमीनापुर. भागा हो फेर धरती हिलइछौ. बुधवार की दोपहर प्रखंड मुख्यालय मे धरना पर बैठे लोगो मे अफरा तफरी मच गयी. भूकंप के झटके आते ही लोग इधर उधरभागने लगे. धरती कांपते ही लोग सड़को पर आ गये. महिलाऐ जैसे तैसे सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 11:04 PM

सड़को पर निकले लोग, निजी स्कूलों के छात्रावास से घर भेजे गये बच्चेफोटो अटैचमीनापुर. भागा हो फेर धरती हिलइछौ. बुधवार की दोपहर प्रखंड मुख्यालय मे धरना पर बैठे लोगो मे अफरा तफरी मच गयी. भूकंप के झटके आते ही लोग इधर उधरभागने लगे. धरती कांपते ही लोग सड़को पर आ गये. महिलाऐ जैसे तैसे सड़क पर आ गयी. कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्रा भी कैंपस से बाहर निकल आयी. भूकंपकी झटकों ने मीनापुर मे बुधवार को भी तबाही मचायी. मुकसुदपुर पंचायत के चक्रधारी उर्फ ढ़ेढि़या गांव मे भूंकप के कारण झोपड़ी मे दबकर 70 वर्षिया धनज्योतिया देवी की मौत हो गयी. धरती हिलते ही वह घर से बाहर निकलने लगी. किंतु उसके शरीर पर ही घर गिर गया. बीडीओ शशिकांत प्रसाद,जिला पार्षद वीणा देवी व पूर्व जिला पार्षद मिथिलेश यादव ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जांच की. दुसरी ओर तुरकी पठानटोली के जमील खान का घर गिर गया. सगहरी के तपेश्वर प्रसाद का भी घर गिर गया. तुरकी के सरपंच नंदकिशोर चौधरी, विशुनपुर के रवींद्र सिंह के घर सहित 50 से अधिक स्थानो पर मकान के छत फट गये. निजी स्कूलो के छात्रावास से बच्चो की छुट्टी कर दी गयी है. छतदार घर वालो ने प्लास्टीक तंबू गाड़ लिया है.

Next Article

Exit mobile version