बीती रात मैदान में और आज की भी मैदान में
भूकंप जोड़, फोटो माधव 86संवाददाता, मुजफ्फरपुररविवार की दोपहर आमगोला रोड में मकानों से लोग भूकंप के झटके महसूस किये और इसके बाद सभी बाहर आ गये. यहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि बीती रात लोगों ने जागकर एलएनटी व आरडीएस कॉलेज के मैदान में गुजारा. ऐसे में रविवार को आये झटके से लोगों के […]
भूकंप जोड़, फोटो माधव 86संवाददाता, मुजफ्फरपुररविवार की दोपहर आमगोला रोड में मकानों से लोग भूकंप के झटके महसूस किये और इसके बाद सभी बाहर आ गये. यहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि बीती रात लोगों ने जागकर एलएनटी व आरडीएस कॉलेज के मैदान में गुजारा. ऐसे में रविवार को आये झटके से लोगों के अंदर दहशत का माहौल है और रविवार की रात भी एलएनटी और आरडीएस कॉलेज में जागकर गुजारेंगे. इतना ही यहां के कुछ लोग बीती रात को घर के बाहर रखवाली के लिए रूके थे. सभी लोग आपस में बातचीत करते हुए अपनी रात गुजारी है और लगता है आज भी यही स्थिति रहेगी. कमोबेश यही हाल शहर के अन्य इलाकों में अघोरिया बाजार, पुरानी बाजार, सिकंदरपुर, बालूघाट, मिठनपुरा, अमरसिनेमा रोड, गोला, अंडी गोला, पंकज मार्केट, बीबीगंज, नयाटोला, गन्नीपुर, माड़ीपुर, बटलर कॉलोनी सहित अधिकांश इलाकों में यही स्थिति रही.