अस्पताल में तोड़फोड़ में मुखिया सहित ढ़ाई सौ पर प्राथमिकी

-अस्पताल कर्मी संजीव कुमार, मो. उमर व पुलिस के बयान पर तीन प्राथमिकी -अहियापुर थाना कर रही है छानबीन -अस्पताल को चालीस लाख की क्षति वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर. मां जानकी अस्पताल में तोड़फोड़ की घटना को लेकर दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अस्पताल प्रबंधन की ओर से संजीव कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 1:04 AM

-अस्पताल कर्मी संजीव कुमार, मो. उमर व पुलिस के बयान पर तीन प्राथमिकी -अहियापुर थाना कर रही है छानबीन -अस्पताल को चालीस लाख की क्षति वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर. मां जानकी अस्पताल में तोड़फोड़ की घटना को लेकर दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अस्पताल प्रबंधन की ओर से संजीव कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें बताया गया कि कांटी थाना के दामोदरपुर निवासी मो उमर की पत्नी मेहरुनिसा सड़क दुर्घटना में जख्मी हुई थी. न्यूरो सर्जन डॉ संजय कर्ण ने ऑपरेशन किया था. शनिवार को सुबह नौ बजे 50 से 60 लोग तोड़-फोड़ करने लगे, जिससे मेहरुनिसा व सुधा चौधरी की मौत हो गई. 11 बजे के करीब मुखिया परवेज आलम, कैशर आलम, अजीत कुमार, रंजन कुमार, गणेश चौधरी सहित दो सौ से तीन सौ की संख्या में लोगों ने तोड़फोड़ कर मरीज का कागज व अन्य सामान ले गये, जिससे चालीस लाख की क्षति हुई है. दवा दुकान से पौने दो लाख नगदी व पचास हजार की दवा भी ले गये. इसके अलावा कंप्यूटर, वेटिंलेटर मशीन, मॉनिटर मशीन सहित कई सामान भी क्षतिग्रस्त कर दिया. दूसरी प्राथमिकी पुलिस के बयान पर परवेज आलम, रेयाज आलम, अजीत कुमार, रंजन कुमार, विनोद साह, कमलेश पासवान, विजय गुप्ता, सुरेंद्र पटेल, लालबाबू राम, राजेंद्र राम, रामचंद्र साह, रामदरेश राम, पिंकू महतो, मनोहर साह, मनोज साह, गौतम कुमार सहित ढ़ाई सौ अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है. यहां बता दें कि शनिवार को किडनी निकाल लेने की अफवाह पर तोड़फोड़ की गयी थी. सड़क जाम की सूचना पर एसएसपी सहित तमाम शहरी थानाध्यक्ष पहुंच कर जाम को हटवाया था, जिसमें पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा था.

Next Article

Exit mobile version