कुदरत की कहर से थर्रा उठी धरती
नवयुवक समिति ट्रस्ट में काव्य संध्या का आयोजन वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरश्री नवयुवक समिति ट्रस्ट, सरैयागंज में नटवर साहित्य परिषद की ओर से काव्य संध्या का आयोजन रविवार को किया गया. अध्यक्षता श्री प्र ाद नारायण खन्ना ने की. स्वागत भाषण नागेंद्र नाथ ओझा ने किया. कवि राम तपन सिंह ने कहा, अचानक भूकंप आया लोग […]
नवयुवक समिति ट्रस्ट में काव्य संध्या का आयोजन वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरश्री नवयुवक समिति ट्रस्ट, सरैयागंज में नटवर साहित्य परिषद की ओर से काव्य संध्या का आयोजन रविवार को किया गया. अध्यक्षता श्री प्र ाद नारायण खन्ना ने की. स्वागत भाषण नागेंद्र नाथ ओझा ने किया. कवि राम तपन सिंह ने कहा, अचानक भूकंप आया लोग कहने लगे. अपने घरों से बाहर निकलने लगे. उदय शंकर प्रसाद ने कहा, कुदरत की कहर से थर्रा उठी धरती, खौफ ठहरा है. जगदीश शर्मा ने कहा, दहशत का माहौल देश में छाया था, भूकंप आकर अपना जलवा दिखाया. नर्मदेश्वर चौधरी ने कहा, कैसी गजब है दुनिया, कैसे मेला है, भीड़ बहुत है आदमी अकेला है. नागेंद्र नाथ ओझा ने कहा, हाहाकार मचा चहूं दिशा में, जन जन का भी मन घबराया. कविता से लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया. प्र ाद नारायण खन्ना ने कहा, जब हम हो के अंधे स्वार्थ में, अन्याय छल करते, तभी धरती का सीना चीर कर भूचाल आता है. इस मौके पर रणवीर अभिमन्यु, डॉ विजय शंकर मिश्र, हरि नारायण गुप्ता, रमेश कुमार मिश्र प्रेमी, सत्य नारायण मिश्र मयंक, शोभाकांत मिश्र, मुजफ्फरपुर हुसैन, रामवृक्ष चकपुरी, मीरा झा, मुन्नी चौधरी ने कविता सुनायी. संचालन रणवीर अभिमन्यु ने किया. .