जान बचाकर भागने के क्रम में पांच की मौत

मुजफ्फरपुरभूकंप के झटके बाद भय के कारण जान बचाकर भागने के क्रम में व घर का मलवा गिरने से जिले में पांच और लोगों की मौत होने की बात सामने आई है. हालांकि प्रशासन इस मामले से अनभिज्ञ है कटरा थाना क्षेत्र के जजुआर पूर्वी पंचायत के लक्ष्मीपुर निवासी 35 वर्षी शैल देवी शनिवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 1:04 AM

मुजफ्फरपुरभूकंप के झटके बाद भय के कारण जान बचाकर भागने के क्रम में व घर का मलवा गिरने से जिले में पांच और लोगों की मौत होने की बात सामने आई है. हालांकि प्रशासन इस मामले से अनभिज्ञ है कटरा थाना क्षेत्र के जजुआर पूर्वी पंचायत के लक्ष्मीपुर निवासी 35 वर्षी शैल देवी शनिवार को ही भूकंप के झटके बाद भूकंप के झटके के बाद डर से घर के बाहर निकलने के क्रम में गिर गई. जिसमें उन्हें गंभीर चोट लगी और उनकी मौत हो गई. मीनापुर के मकसूदपुर पंचायत के चकधारी उर्फ ढोरिया गांव निवासी 70 वर्षीय धनजोतिया देवी घर से निकलने के क्रम में गिर गई और उसकी मौत हो गई. औराई प्रखंड के भलुराडी निवासी 60 वर्षीय सोगारथ सिंह की जान बचाकर भागने के क्रम में गिर गये और उनकी मौत हो गई. गायघाट के पिरौछा निवासी राम प्रवेश सिंह की 13 वर्षीय पुत्री रंजन कुमारी के सिर पर दिवाल का ईट गिर गया जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई. सकरा के केशोपुर निवासी 60 वर्षीय लुखिया देवी भागने के क्रम में गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई.

Next Article

Exit mobile version