माड़ीपुर ओवरब्रिज की दीवार में दरार

मुजफ्फरपुर: माड़ीपुर ओवरब्रिज के दक्षिण व पूरब भाग में दो जगह पुल के ऊपरी भूकंप के झटके के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है. पुल के नीचे पश्चिम भाग की सीढ़ी भी नीचे की ओर खीसक गई है. रेलवे लाइन के समीप पुल के नीचे का भाग का चट कई जगहों पर उखड़ गया. पुल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 8:29 AM
मुजफ्फरपुर: माड़ीपुर ओवरब्रिज के दक्षिण व पूरब भाग में दो जगह पुल के ऊपरी भूकंप के झटके के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है. पुल के नीचे पश्चिम भाग की सीढ़ी भी नीचे की ओर खीसक गई है. रेलवे लाइन के समीप पुल के नीचे का भाग का चट कई जगहों पर उखड़ गया. पुल के नीचे का दिवाल जगह-जगह पर पहले से ही क्रैक है.

उसके अंदर दर्जनों गरीब परिवार के लोग अपने परिवार के साथ रह रहे है. पुल के नीचे रह रही फरदाना खातून, जहाना खातून, निकहत खातून, साजदा खातून, गुलबहीश खातून दिनभर पुल के समीप ही दिवाल से चिपक कर अपने बच्चों के साथ खड़ी थी.

सभी का कहना था कि रहने का कोई आशियाना नहीं है जिसके कारण इस पुल के नीचे रह रहे है. हमेशा डर लगता है कि बच्चों को कुछ हो ना जाये. इसी तरह एनएच 28 पर चांदनी चौक व बीबीगंज के बीच रेलवे लाइन के ऊपर बने ओवरब्रिज में भी कई जगह चट उखड़ गया है. यह पुल पहले से ही काफी जजर्र स्थिति में है. अखाड़ाघाट पुल में भी एक जगह उपरी स्थान पर उसका रेलिंग क्रैक कर गया. वहीं बुढ़ी गंडक पर बने दादर पुल के रेलिंग भी कई जगह क्षति ग्रस्त हो गया. पुल का निचला हिस्सा भी पहले से जजर्र है.

Next Article

Exit mobile version