15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफवाहों से परेशान रहे लोग

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर समेत पूरे बिहार में रविवार की शाम चांद के उल्टा उगने की अफवाह उड़ा दी गयी. ये सूचना शनिवार की शाम नलों से जहरीला पानी निकलने की सूचना जैसी ही फैली. देखते ही देखते लोग चांद उल्टा उगने को लेकर एक-दूसरे को फोन करने लगे. क्या गांव और क्या शहर सब जगह चांद […]

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर समेत पूरे बिहार में रविवार की शाम चांद के उल्टा उगने की अफवाह उड़ा दी गयी. ये सूचना शनिवार की शाम नलों से जहरीला पानी निकलने की सूचना जैसी ही फैली. देखते ही देखते लोग चांद उल्टा उगने को लेकर एक-दूसरे को फोन करने लगे. क्या गांव और क्या शहर सब जगह चांद के उल्टा उगने की बात होने लगी. अखबारों के दफ्तर में इसको लेकर फोन आने लगे. शहर के जाने-माने लोग भी ये पूछ रहे थे कि क्या सही में चांद उल्टा उगा हुआ है और इससे प्राकृतिक आपदा आयेगी.
ये बात पूरी तरह से भ्रम थी. जानकारों ने कहा, चांद का कटा हुआ दिखायी पड़ना एक खगोलीय घटना है.

यह कभी गलत नहीं हो सकता. अंधेरे पक्ष में चांद का कटा हुआ भाग पश्चिम और उजला में पूरब से दिखायी पड़ता है. अभी उजाला पक्ष है. इसलिए पूरब से कटा हुआ दिखायी पड़ा. उधर, इस संबंध में दरभंगा विश्वविद्यालय पंचांग के संपादक सह संस्कृत विवि के पूर्व कुलपति डॉ रामचंद्र झा ने बताया कि यह पूरा भ्रम की स्थिति है. शुक्ल पक्ष में चांद ऐसे ही निकलता है. यह किसी अनहोनी का संकेत नहीं है, लोग चूंकि दहशत में हैं, इसलिए इस तरह के भाव आ रहे हैं.

वहीं, शाम के समय ये भी सूचना फैली कि रात 8.06 बजे भयंकर भूकंप आनेवाला है. इसका पूर्वानुमान नासा ने किया. इस मैसेज को जल्दी से जल्दी सब लोगों तक फैलायें. मैसेज को सही मान कर लोग इसे एक-दूसरे के पास भेजने लगे और फोन से बताने लगे. कहने लगे, नासा का अनुमान है, सही होगा, लेकिन ये कोरी अफवाह के अलावा कुछ नहीं था, जब इस बात की सच्चई लोगों की पता चली, तो वो खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें