शिक्षकों ने दो दिन के लिए शिथिल किया आंदोलन
संवाददाता, मुजफ्फरपुर भूकंप आपदा को देखते हुए नियोजित शिक्षकों ने अपना आंदोलन दो दिन के लिए शिथिल कर दिया है. मझौलिया स्थित संघ भवन कार्यालय में सोमवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक हुई. बैठक में सबसे पहले भूकंप में आहत व्यक्तियों के लिए मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के […]
संवाददाता, मुजफ्फरपुर भूकंप आपदा को देखते हुए नियोजित शिक्षकों ने अपना आंदोलन दो दिन के लिए शिथिल कर दिया है. मझौलिया स्थित संघ भवन कार्यालय में सोमवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक हुई. बैठक में सबसे पहले भूकंप में आहत व्यक्तियों के लिए मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. इस दौरान संघ के जिलाध्यक्ष महेश राम ने कहा कि आपदा के कारण दो दिन आंदोलन को शिथिल कर दिया गया है. 29 अप्रैल से आंदोलन को तेज किया जायेगा. उक्त तिथि को नियोजित शिक्षकों का सकरा प्रखंड से मोटरसाइकिल जुलूस निकाला जायेगा. बैठक में मलकित राम, परिमल कुमार, मोहम्मद शमशाद आलम, राजीव कुमार राय, जय प्रकाश यादव सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे.