अब नीम कोटेड यूरिया ही फसलों में डालें

भारत सरकार के अपर सचिव ने की अपील कम यूरिया में होगी अधिक पैदावार वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरकिसान अब नीम कोटेड यूरिया ही फसलों में डालेंगे. इस यूरिया का सभी फसलों के उत्पादन पर काफी बेहतर असर होगा. केंद्र सरकार ने किसानों से प्लेन यूरिया की जगह नीम कोटेड यूरिया उपयोग में लाने की अपील की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 8:04 PM

भारत सरकार के अपर सचिव ने की अपील कम यूरिया में होगी अधिक पैदावार वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरकिसान अब नीम कोटेड यूरिया ही फसलों में डालेंगे. इस यूरिया का सभी फसलों के उत्पादन पर काफी बेहतर असर होगा. केंद्र सरकार ने किसानों से प्लेन यूरिया की जगह नीम कोटेड यूरिया उपयोग में लाने की अपील की है. इससे किसानों को कई फायदे हैं. एक तो यूरिया की मात्रा खेतों में कम प्रयोग करना होगा. साथ ही, सामान्य यूरिया की तुलना में फसलों को अधिक मात्रा में नाइट्रोजन प्राप्त होगा. नीम कोटेड यूरिया के उपयोग से फसल की पैदावार बढ़ेगी. इसके लिए भारत सरकार से अपर सचिव ने नीम कोटेड यूरिया के इस्तेमाल लिए अधिकारियों को निर्देश दिया. किसानों के बीच इस यूरिया को लेकर जागरू कता फैलाने की जिम्मेवारी जिला कृषि पदाधिकारी की होगी. नीम कोटेड यूरिया के फायदे नीम कोटेड यूरिया का इस्तेमाल किसानों के लिए काफी लाभकारी साबित होगा. इस यूरिया में मिट्टी में धीरे-धीरे नाइट्रोजन छोड़ने की क्षमता होती है. नीम कोटेड यूरिया की यह खूबी खेतों की उर्वरता बढ़ाने में मददगार होगी. इस यूरिया को किसी भी फसल में सामान्य यूरिया की तुलना में 15 से 20 फीसदी कम इस्तेमाल करना होगा. इसके बाद भी अच्छी उपज होगी. नीम कोटेड यूरिया से पैदावार में 15 से 20 फीसदी बढ़ोतरी होगी. इस समय कुल 2.2 करोड़ टन यूरिया खाद का उत्पादन होता है. इसमें से महज 20 से 25 फीसदी यूरिया ही नीम कोटेड होती है. अब सरकार ने यूरिया उत्पादक कंपनियों को सौ फीसदी नीम कोटेड यूरिया उत्पादन का आदेश दिया है.

Next Article

Exit mobile version