भूकंप को लेकर जंकशन पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं
मुजफ्फरपुर. भूकंप के दौरान अगर जंकशन पर किसी तरह की दुर्घटना के मद्देनजर यात्रियों की सुरक्षा के लिए कोई पहल नहीं की गयी है. पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर आ रहे भूकंप के झटके के बावजूद रेल प्रशासन की ओर से आपात स्थिति से निबटने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया है. यहां […]
मुजफ्फरपुर. भूकंप के दौरान अगर जंकशन पर किसी तरह की दुर्घटना के मद्देनजर यात्रियों की सुरक्षा के लिए कोई पहल नहीं की गयी है. पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर आ रहे भूकंप के झटके के बावजूद रेल प्रशासन की ओर से आपात स्थिति से निबटने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया है. यहां तक कि हल्की मरहम पट्टी के इंतजाम भी नहीं हैं. जंकशन पर न तो एक डॉक्टर की व्यवस्था की गयी है और न ही यात्रियों को संभालने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल का. पूछताछ केंद्र से ट्रेनों का जो ऑटो एलाउंस किया जाता है, उससे यात्रियों को भूकंप के दौरान सावधानी या संयम बरतने की बात प्रसारित नहीं किया जा रहा है. भूकंप के झटकों वक्त यात्री ट्रेनों व जंकशन से बेतहाशा भागते नजर आते हैं. जंकशन से भाग जाते हैं रेलकर्मी जिस वक्त भूकंप के झटके आते हैं, उस वक्त स्टेशन पर तैनात यात्रियों की सुरक्षा के लिए जो अधिकारी तैनात हैं, वही सबसे पहले अपनी जान बचाने के लिए भागते नजर हैं. शनिवार, रविवार और सोमवार को आये भूकंप के झटकों के दौरान स्टेशन प्रबंधक के चैंबर, पूछताछ केंद्र, जीआरपी व आरपीएफ के लोग भाग कर जंकशन परिसर में पहंुच गये थे. रेलवे के अधिकारियों की मानें तो अगर भूकंप के दौरान कोई दुर्घटना होती है तो उसके लिए रेलवे अस्पताल से चिकित्सक की सुविधा उपलब्ध करा दी जायेगी.