भागवत कथा में उमड़े श्रद्धालु

मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के रसुलपुर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन प्रवचनकर्ता आचार्य वेदानंद शास्त्री ने श्रद्धालुओं को नारद कथा, व्यास कथा व राजा परीक्षित कथा सुनायी. इस दौरान उन्होंने कहा कि परीक्षित पांडव के पौत्र थे. शृंगी ऋषि ने गले में मरा सर्प रखने पर श्राप दिया कि आज से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 10:04 PM

मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के रसुलपुर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन प्रवचनकर्ता आचार्य वेदानंद शास्त्री ने श्रद्धालुओं को नारद कथा, व्यास कथा व राजा परीक्षित कथा सुनायी. इस दौरान उन्होंने कहा कि परीक्षित पांडव के पौत्र थे. शृंगी ऋषि ने गले में मरा सर्प रखने पर श्राप दिया कि आज से सातवें दिन तुम्हारी अकाल मृत्यु हो जायेगी. व्याकुल होकर राजा गंगा के तट पर भगवान सुकदेव का आवाहन किया. भगवान सुकदेव के कहने पर श्रीमद्भागवत कथा किया और श्राप से मुक्त हुए. कथा सुनने के लिए पास-पड़ोस से श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुट रही है.

Next Article

Exit mobile version