मुजफ्फरपुर : छाता चौक के समीप ग्राम व मुहल्ला सभा की ओर से सोमवार को भूकंप में भारत व नेपाल के दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला गया . चंदेश्वर राम के नेतृत्व में निकाले गये कैंडल मार्च के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भारत के 125 करोड़ जनता नेपाल के साथ खड़ी है. यहां की जनता हर समय तत्पर रहेगी. वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार से मांग करेगें की एक नेपाल सहायता कोष का गठन कर लोगों से सहयोग की अपील की जाये ताकि नेपाल को पुन: पटरी पर लाया जा सके. बिहार में भी क्षतिग्रस्त हुए माकानो के निर्माण घायलों के इलाज के लिए पांच-पांच लाख रुपये दिये जाने की बात भी कही गयी . इस अवसर पर आनंद पटेल, अनिल द्विवेदी, गौरव कुमार, रजकिशोर राम, गिरिजा देवी, गुड्डी देवी, वीणा देवी, मीना देवी, उर्मिला देवी आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये.
भारत की जनता नेपाल के साथ फोटो दीपक
मुजफ्फरपुर : छाता चौक के समीप ग्राम व मुहल्ला सभा की ओर से सोमवार को भूकंप में भारत व नेपाल के दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला गया . चंदेश्वर राम के नेतृत्व में निकाले गये कैंडल मार्च के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है