रविावार की रात ही जेल में बनी थी भागने की योजना

मुजफ्फरपुर. कैदी वैन से भागे पांचों कैदियों ने रविवार की रात जेल में ही भागने की योजना तैयार कर ली थी. वैन से फरार कैदी जब रविवार की रात्रि भूकंप के बाद अपने वार्ड से बाहर आये थे. उस वक्त भी जेल से भागने की फिराक में थे. पांचों कैदी जेल परिसर के अंतिम छोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 11:04 PM

मुजफ्फरपुर. कैदी वैन से भागे पांचों कैदियों ने रविवार की रात जेल में ही भागने की योजना तैयार कर ली थी. वैन से फरार कैदी जब रविवार की रात्रि भूकंप के बाद अपने वार्ड से बाहर आये थे. उस वक्त भी जेल से भागने की फिराक में थे. पांचों कैदी जेल परिसर के अंतिम छोड़ तक चले गये थे. लेकिन सुरक्षाकर्मी की नजर उन पर पड़ गयी और उन्हें बंदूक की नोंक पर वापस बुलाया गया. जेल सूत्रों की माने तो जिस वार्ड में राजेश कुमार, मुकेश राय और अभिजीत कुमार बंद थे. उस वार्ड के कैदियों से जब केंद्रीय जेल अधीक्षक ने सख्ती से पूछताछ की गयी तो इस बात का खुलासा हुआ. कैदियों ने अधीक्षक को बताया कि कैलाश कुमार और गोविंद कुमार भी इनके साथ भागने की योजना में शामिल हुए थे. सभी ने योजना बनायी कि पेशी के वक्त ही उन्हें सामग्री मिल जायेगी और वह सुरक्षाकर्मी पर इसका इस्तेमाल करेंगे. मैहसी के राजेश कुमार यादव पर बोचहां थाना कांड संख्या 165/13, धारा 364 ए 34, गायघाट के मुकेश राय पर मीनापुर थाना, कांड संख्या 252/14, धारा 387,414, अभिजीत कुमार सरैया थाना, कार्ड संख्या 474/14, धारा 24बी, सकरा थाना के कैलाश कुमार, बोचहां कांड संख्या 165/13, धारा 364 ए 34, सोनपुर सबलपुर हस्तीटोला के गोविंद कुमार, करजा थाना धारा 379, 414 आइपीसी दर्ज है.

Next Article

Exit mobile version