भूकंप से बैकिंग सेवा को भी झटका, कारोबार हुआ कम
– 50 करोड़ का कारोबार प्रभावित – बैंक में ग्राहकों की 20 – 20 प्रतिशत कमी – व्यावसायियों के टर्न ओवर हुआ काफी कम उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. दो दिन के भूकंप का असर बैकिंग सेवा पर पड़ा है. शहर में बैंक के जिस शाखा में आम दिनों में तिल रखने के जगह नहीं होती थी. […]
– 50 करोड़ का कारोबार प्रभावित – बैंक में ग्राहकों की 20 – 20 प्रतिशत कमी – व्यावसायियों के टर्न ओवर हुआ काफी कम उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. दो दिन के भूकंप का असर बैकिंग सेवा पर पड़ा है. शहर में बैंक के जिस शाखा में आम दिनों में तिल रखने के जगह नहीं होती थी. वहां सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भी लोग सहूलियत से काम करते नजर आये. रेड क्रास स्थित एसबीआई के मुख्य शाखा में 30 से 40 प्रतिशत तक कम लोग पहुंचे. जबकि इस करेंसी चेस्ट ब्रांच हर दिन लंबी लाइन लगी रहती है.बैंक के अधिकारियों के अनुसार सभी बैंक को मिला कर कुल 50 करोड़ का करोबार प्रभावित हुआ है. बैंको में व्यावसायिों के लेन – देन में कमी करने से कारोबार अधिक प्रभावित होने की बात कही जा रही है. शनिवार को भूकंप आने के बाद बैंक सुन सान हो गया. रविवार की छुट्टी के बाद जब बैंक खुला तो ग्राहकों की संख्या में काफी कमी रही. बताया जाता है कि शहर के मेन ब्रांच को छोड़ दें तो अन्य सभी बैंक के शाखा में एक से डेढ़ करोड़ का टर्न ओवर होता है. आम तौर पर सबसे अधिक सोमवार को ही बैंक में राशि का लेन देन होता है. लेकिन भूकंप के खौफ से लोग बैंक नहीं पहुंचे.