विशेष कक्षा की सूचना नहीं, कैसे पूरा होगा कोर्स

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि प्रशासन भले ही लगातार शैक्षणिक सत्र को पटरी पर वापस लाने का दावा कर रहा है, पर उसकी कार्यप्रणाली में इसकी कोई झलक नहीं दिखती. ताजा मामला स्नातक के सभी पार्ट के सिलेबस पूरा करने के लिए स्पेशल क्लास लेने का है. इसके लिए सभी कॉलेजों के प्राचार्यो को पत्र लिखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 7:10 AM

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि प्रशासन भले ही लगातार शैक्षणिक सत्र को पटरी पर वापस लाने का दावा कर रहा है, पर उसकी कार्यप्रणाली में इसकी कोई झलक नहीं दिखती. ताजा मामला स्नातक के सभी पार्ट के सिलेबस पूरा करने के लिए स्पेशल क्लास लेने का है. इसके लिए सभी कॉलेजों के प्राचार्यो को पत्र लिखा जाना था, लेकिन अभी तक इसके लिए कोई पहल नहीं हुई है.

फिलहाल विवि प्रशासन जून के आखिरी सप्ताह में वर्ष 2015 की स्नातक की परीक्षाएं लेने पर विचार कर रहा है. लेकिन सिलेबस पूरा नहीं होने की स्थिति में इस योजना को झटका लग सकता है.

गत 15 अप्रैल को परीक्षा बोर्ड ने सिलेबस पूरा करने के लिए बिना पुराने सत्र की परीक्षाओं (वर्ष 2010) का रिजल्ट निकले ही नये सत्र की कक्षा शुरू करने का फैसला लिया था. यही नहीं, सिलेबस पूरा करने के लिए छुट्टियों में भी विशेष कक्षा ली जानी थी. इसके एवज में शिक्षकों को ऐच्छिक छुट्टी का लाभ भी मिलना है. प्राचार्यो से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि फिलहाल विवि से ऐसा कोई पत्र नहीं आया है. गौरतलब है कि परीक्षा बोर्ड सिलेबस छोटा कर या तैयारी के लिए मॉडल प्रश्न पत्र देकर परीक्षा लेने से पहले ही इनकार कर चुका है.

Next Article

Exit mobile version