Advertisement
48 घंटे में होगी पुल-पुलियों की जांच
मुजफ्फरपुर: जिले के प्रभारी सचिव दीपक सिंह ने सोमवार को अधिकारियों के साथ भूकंप से हुए जान माल के नुकसान व फसल क्षति को लेकर बैठक की. जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने भूकंप में हुए क्षति जानकारी देते हुए कहा कि अब तक मीनापुर व कटरा एक-एक मौत की पुष्टि हुई है. मीनापुर के मृतक धनजोतिया […]
मुजफ्फरपुर: जिले के प्रभारी सचिव दीपक सिंह ने सोमवार को अधिकारियों के साथ भूकंप से हुए जान माल के नुकसान व फसल क्षति को लेकर बैठक की. जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने भूकंप में हुए क्षति जानकारी देते हुए कहा कि अब तक मीनापुर व कटरा एक-एक मौत की पुष्टि हुई है. मीनापुर के मृतक धनजोतिया देवी के आश्रितों को चार लाख मुआवजा की राशि दे दी गयी है. कटरा में मृत कटरा के शैल देवी के परिजन को जल्द अनुदान दे दिया जायेगा.
प्रभारी सचिव ने भूकंप में क्षतिग्रस्त हुए पुल-पुलिया का दो दिन में निरीक्षण कर मरम्मत करने का निर्देश दिया. पुल के निरीक्षण में सड़क निर्माण के सभी विभाग के अभियंता को डयूटी लगाने को कहा गया है. बिजली आपूर्ति बाधित नहीं हो, इसके लिए जिली आपूर्ति कंपनी को ट्रांसमिशन लाइन पर नजर रखने का आदेश दिया गया. बैठक में एसएसपी रंजीत मिश्र, डीडीसी कॅवल तनुज, नगर आयुक्त हिमाशुं शर्मा व अपर समाहर्ता सुभाष चंद्र झा उपस्थित थे.
फसल क्षति पूर्ति के लिए 25 करोड़
बैमौसम आये बारिश व तूफान से हुए बर्बाद हुए फसल के क्षति पूर्ति के लिए जिले को प्रथम किस्त के तौर पर 25 करोड़ राशि उपलब्ध करा दी गई है. किसानों को फसल क्षति का मुआवजा इस बार आरटीजीएस के माध्यम से खाते में जायेगा. बताया गया कि जिले में दो लाख 16 हजार किसानों के फसल को क्षति पहुंची है. जिनको मुआवजा दिया जाना है. सचिव ने सभी किसानों का खाता नंबर लेने काम अविलंब प्रारंभ करने के निर्देश दिये है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement