जंकशन पर भूकंप की अफवाह पर भागने लगे यात्री

मुजफ्फरपुर. जंकशन पर भूकंप की अफवाह से लोग भागने लगते हैं. रेलकर्मियों व पुलिस जवानों के रोकने के बाद भी वे बेतहाशा भागते हैं. मंगलवार को दोपहर 1.30 बजे यूटीएस टिकट काउंटर पर यात्रियों की भीड़ लगी थी. किसी ने आवाज लगा दी कि भूकंप आया. भूकंप की बात सुनते ही लाइन में खड़े सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 8:05 PM

मुजफ्फरपुर. जंकशन पर भूकंप की अफवाह से लोग भागने लगते हैं. रेलकर्मियों व पुलिस जवानों के रोकने के बाद भी वे बेतहाशा भागते हैं. मंगलवार को दोपहर 1.30 बजे यूटीएस टिकट काउंटर पर यात्रियों की भीड़ लगी थी. किसी ने आवाज लगा दी कि भूकंप आया. भूकंप की बात सुनते ही लाइन में खड़े सभी यात्री भाग कर जंकशन के बाहरी परिसर में आ खड़े हुए. करीब आधा घंटा बाद यात्री फिर से यूटीएस काउंटर पर टिकट के लिए लाइन में लगे. तीन दिनों बाद जंकशन पर लौटी रौनक रुक-रुक कर आ रहे भूकंप के झटकों के तीन दिन बाद मंगलवार को जंकशन पर यात्रियों की भीड़ नजर आयी. भूकंप के भय से उबरे यात्री जंकशन पर ट्रेन पकड़ने पहुंचे. मिथिला एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेनों यात्रियों की अच्छी भीड़ दिखी. यूटीएस काउंटर पर 19 हजार टिकट की बिक्री की गयी. तेज बारिश व आधी के बाद भी यात्री स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने पहुंचते रहे.

Next Article

Exit mobile version