profilePicture

जेसीओ की परीक्षा में 61 अभ्यर्थी सफल

मुजफ्फरपुर. एक फरवरी को चक्कर मैदान स्थित सेना भरती कार्यालय में हुए जेसीओ व अन्य पदों के लिए लिखित परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को प्रकाशित कर दिया गया है. इसमें 321 अभ्यर्थी ने भाग लिया था. इनमें से 61 अभ्यर्थी पास हुए हैं. यह रिजल्ट सेना के वेबसाइट ‘ज्वाइनइंडियनआर्मी डॉट नीक’ पर उपलब्ध है. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 9:05 PM

मुजफ्फरपुर. एक फरवरी को चक्कर मैदान स्थित सेना भरती कार्यालय में हुए जेसीओ व अन्य पदों के लिए लिखित परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को प्रकाशित कर दिया गया है. इसमें 321 अभ्यर्थी ने भाग लिया था. इनमें से 61 अभ्यर्थी पास हुए हैं. यह रिजल्ट सेना के वेबसाइट ‘ज्वाइनइंडियनआर्मी डॉट नीक’ पर उपलब्ध है. इसके अलावा अभ्यर्थी चक्कर मैदान स्थित भरती बोर्ड कार्यालय से भी रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं. यह जानकारी मुजफ्फरपुर सेना भरती बोर्ड के निदेशक कर्नल नागेश कुमार राणा ने दी है.

Next Article

Exit mobile version