भूकंप के भय से विवि कर्मी भागे, आंधी-पानी ने अधिकारियों का धैर्य तोड़ा

फोटो :: विवि का लोगोमुजफ्फरपुर. भूकंप को लेकर शहर के लोगों में दहशत अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. खतरे के आभास मात्र से लोगों के रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं. कुछ ऐसा ही माजरा मंगलवार के बीआरए बिहार विवि में भी देखने को मिला. दोपहर बारह बजे एकेडमिक स्टाफ कॉलेज में बने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 9:05 PM

फोटो :: विवि का लोगोमुजफ्फरपुर. भूकंप को लेकर शहर के लोगों में दहशत अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. खतरे के आभास मात्र से लोगों के रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं. कुछ ऐसा ही माजरा मंगलवार के बीआरए बिहार विवि में भी देखने को मिला. दोपहर बारह बजे एकेडमिक स्टाफ कॉलेज में बने अस्थायी कार्यालय में कुलानुशासक डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव, कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला व कर्मचारी अपने-अपने काम में व्यस्त थे. इसी बीच सूचना मिली कि साढ़े बारह बजे तक फिर भूकंप आयेगा. इतना सुनते ही कुलसचिव कार्यालय, लीगल सेक्शन व अकाउंट सेक्शन के कर्मी काम छोड़ कर कार्यालय से बाहर निकल गये. करीब पौने एक बजे सीसीडीसी डॉ तारण राय कार्यालय पहुंची. उन्होंने बताया कि वह क्लास लेकर विभाग से लौटी हैं. विभाग में उन्हें भूकंप का हल्का झटका महसूस हुआ है. हालांकि बाद में वह संचिकाओं के निष्पादन में जुट गयीं. दोपहर डेढ़ बजे अचानक तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गयी. इस बार अधिकारियों का भी धैर्य जवाब दे गया. वे सभी तेजी से अपने कार्यालय से बाहर निकले. जाते-जाते कुलसचिव ने कहा, इस बिल्डिंग का कोई भरोसा नहीं. मैं शुरू से ही कह रहा था गेस्ट हाउस में ही फाइल ले चलो, कम-से-कम वहां तो जान बची रहेगी.

Next Article

Exit mobile version