आंधी पानी से बिजली आपूर्ति बाधित
मुजफ्फरपुर. आंधी-पानी से बिजली आपूर्ति पर भी काफी असर पड़ा. अधिक वोल्टेज के कारण दो बार बिजली आपूर्ति बाधित हुई. बिजली की आपूर्ति ग्रिड से ही फीडरों को बंद कर दी गई थी. तेज आंधी आते ही भिखनपुरा ग्रिड व एसकेएमसीएच ग्रिड को बंद करना पड़ा. आंधी आते ही पहली बार दिन में 1.25 बजे […]
मुजफ्फरपुर. आंधी-पानी से बिजली आपूर्ति पर भी काफी असर पड़ा. अधिक वोल्टेज के कारण दो बार बिजली आपूर्ति बाधित हुई. बिजली की आपूर्ति ग्रिड से ही फीडरों को बंद कर दी गई थी. तेज आंधी आते ही भिखनपुरा ग्रिड व एसकेएमसीएच ग्रिड को बंद करना पड़ा. आंधी आते ही पहली बार दिन में 1.25 बजे ग्रिड को बंद करना पड़ा. इसके बाद 2.35 बजे आपूर्ति बहाल करने की कोशिश की गई. लेकिन, इसी बीच फिर आंधी पानी आ गई. 2.50 बजे फिर ग्रिड से बिजली आपूर्ति बंद करनी पड़ी. इसके बाद फिर 3.45 बजे बिजली की आपूर्ति की गई. इस दौरान सभी 33 केवी के पावर सब स्टेशनों को बंद करना पड़ा. 11 केवी के फीडर को शट डाउन कर दिया गया. इधर, एस्सेल ने जानकारी दी है कि बुधवार को 33 केवी के सीआरपीएफ पावर सब स्टेशन व बनघारा पावर सब स्टेशन को 11 बजे से तीन बंद रखा जायेगा. इन स्थानों पर मीटर जांच की जायेगी. इसके लिए उपभोक्ताओं की बिजली बाधित रहेगी. इस कारण मीनापुर क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी.