कककक भूकंप के बाद सामान्य हुई स्थिति जोड़………

फोटो है…संवाददाता,मुजफ्फरपुर भूकंप के झटके से भयभीत लोगों की जिंदगी धीरे-धीरे सामान्य होने लगी है. रामदयालु नगर सिद्धार्थपुरम निवासी श्याम नंदन प्रसाद सिंह ने बताया कि पिछले तीन दिनों से पूरा परिवार दहशत में जी रहा था. उन्होंने बताया कि समय बितने के साथ मंगलवार को सभी लोग कुछ बेहतर महसूस किया. श्री सिंह के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 9:05 PM

फोटो है…संवाददाता,मुजफ्फरपुर भूकंप के झटके से भयभीत लोगों की जिंदगी धीरे-धीरे सामान्य होने लगी है. रामदयालु नगर सिद्धार्थपुरम निवासी श्याम नंदन प्रसाद सिंह ने बताया कि पिछले तीन दिनों से पूरा परिवार दहशत में जी रहा था. उन्होंने बताया कि समय बितने के साथ मंगलवार को सभी लोग कुछ बेहतर महसूस किया. श्री सिंह के पुत्र डा. प्रवीण कुमार ने बताया कि भूकंप के भय ने लोगों की नींद उड़ा दी थी. हालांकि अभी लोग भीतर से सहमे हुए है. मोहल्ले में किसी प्रकार के हल्के हो-हल्ला से भी परिवार के सभी सदस्य काफी घबरा जाते है. श्री सिंह का पोता मानस ने बताया कि पिछले तीन दिनों से उसका खेलना-कूदना सब बंद हो गया था. लेकिन मंगलवार की शाम उसे कुछ देर के लिए घर के परिसर में खेलने की अनुमति दी गयी. शिक्षा विभाग में दिखी चहल-पहल मंगलवार को शिक्षा विभाग के कार्यालय में कर्मचारियों की चहल -पहल रही. दो दिनों की बंदी के बाद कर्मचारी जब कार्यालय पहुंचे तो सभी के जुबान पर भूकंप की चर्चा थी. हालांकि लोग अभी भी सहमे हुए है. भूकंप के भय से डीइओ कार्यालय, परियोजना कार्यालय, डीपीओ स्थापना कार्यालय कर्मचारी काफी चौकन्ना थे.

Next Article

Exit mobile version