अब बीएमपी की निगरानी मे होगी कैदियों की पेशी

– दो इंस्पेक्टरों को मिली जिम्मेवारी- पांच कैदियों के फरार होने के बाद एसएसपी ने लिया निर्णयसंवाददाता, मुजफ्फरपुरकैदी वैन से पांच शातिर कैदियों के फरार होने के बाद एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने निर्णय लिया है कि बीएमपी जवानों की निगरानी में पेशी करायी जायेगी. अब जेल से कोर्ट तक कैदियों को लाने और पहुंचाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 12:05 AM

– दो इंस्पेक्टरों को मिली जिम्मेवारी- पांच कैदियों के फरार होने के बाद एसएसपी ने लिया निर्णयसंवाददाता, मुजफ्फरपुरकैदी वैन से पांच शातिर कैदियों के फरार होने के बाद एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने निर्णय लिया है कि बीएमपी जवानों की निगरानी में पेशी करायी जायेगी. अब जेल से कोर्ट तक कैदियों को लाने और पहुंचाने की जिम्मेवारी बीएमपी जवानों की होगी. यही नहीं इसके लिए पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर सरतेंदु शरत को जिम्मेवारी दी गयी है. उनकी निगरानी में ही बीएमपी के जवान कैदियों को जेल से लेकर कोर्ट पहुंचेंेगे. इसके साथ ही कोर्ट हाजत की सुरक्षा भी पुख्ता की गयी है. इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार झा को हाजत प्रभारी बनाया गया है. एसएसपी ने दोनों इंस्पेक्टरों को पुलिस कर्मियों व पेशी को लाये गये कैदियों की विशेष निगरानी का जिम्मा दिया है.

Next Article

Exit mobile version