प्रैक्टिकल परीक्षा के परीक्षक नियुक्ति में ‘खेल’!

फोटो :: विवि का लोगो- मामला स्नातक पार्ट वन परीक्षा का- सूची में ऐसे नाम हैं शामिल, जो कॉलेज में नहीं हैं कार्यरत संवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि का परीक्षा विभाग एक बार फिर विवादों में है. नया मामला बुधवार से शुरू होने जा रहे स्नातक पार्ट वन की प्रैक्टिकल परीक्षा से जुड़ा है. दरअसल विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 6:04 PM

फोटो :: विवि का लोगो- मामला स्नातक पार्ट वन परीक्षा का- सूची में ऐसे नाम हैं शामिल, जो कॉलेज में नहीं हैं कार्यरत संवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि का परीक्षा विभाग एक बार फिर विवादों में है. नया मामला बुधवार से शुरू होने जा रहे स्नातक पार्ट वन की प्रैक्टिकल परीक्षा से जुड़ा है. दरअसल विभाग ने इसके लिए जो परीक्षक की सूची जारी की है, उसमें शिक्षक के नाम के आगे कॉलेज का नाम व विषय अंकित है, लेकिन वास्तव में उस नाम का कोई व्यक्ति कॉलेज में कार्यरत ही नहीं है. इसका खुलासा तब हुआ जब आरएसएस कॉलेज चोचहां में वहां से परीक्षक बनाये गये शिक्षकों की सूची पहुंची. सूची में डॉ माधुरी सिन्हा को गृह विज्ञान व डॉ आरके राय को समाजशास्त्र का शिक्षक बताते हुए क्रमश: राजदेव राय डिग्री कॉलेज (वैशाली) व एसआरकेजी कॉलेज सीतामढ़ी में परीक्षक नियुक्त किया गया है. जबकि इन दो नामों के शिक्षक उस विभाग में हैं ही नहीं. बावजूद प्राचार्य डॉ बिपिन बिहारी सिंह ने कॉलेज में कार्य कर चुके शिक्षकों की सूची निकलवा कर जांच की. उसमें भी इन दो नामों की पुष्टि नहीं हुई. डॉ सिंह ने बताया कि सूची में शामिल दोनों शिक्षक कॉलेज में कार्यरत नहीं हैं. ऐसे में इन्हें रिलीविंग लेटर किसी भी हाल में नहीं दिया जायेगा. यही नहीं इसकी सूचना विवि प्रशासन को भेज दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version